BTech में प्रवेश लेने वाले बहुत से छात्र हर साल अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्र किसी हारे हुए इंसान की तरह या तो आईआईटी जैसे प्रमुख संस्थान से बाहर हो जाते हैं या कोई गंभीर और जानलेवा कदम उठा लेते हैं। लेकिन आईआईटी मद्रास ने एक नई पहल शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत संस्थान में बीटेक की डिग्री पूरी तरने में मुश्किलों का सामना करने वाले छात्रों को एक तर्कसंगत विकल्प प्रदान किया जाएगा। आईआईटी मद्रास ऐसे छात्रों को तीन साल बाद बीएससी डिग्री के साथ बाहर निकलने का विकल्प देगा। हालांकि, बीएससी डिग्री प्राप्त करने के योग्य होने के लिए उन्हें 400 क्रेडिट में से 250 क्रेडिट हासिल करने होंगे।
