NCERT Class 7 Social Science Syllabus: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) देश की युवा पीढ़ी को अपनी प्रचीन सांस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर से रूबरू कराने के लिए कई कदम उठा रहा है। परिषद ने कई कक्षाओं के पाठ्यक्रमों में बदलाव किया है। इसी क्रम में 7वीं कक्षा की सोशल साइंस की किताब में भी एक नया चैप्टर जोड़ा गया है। यह चैप्टर देश की बरसों पुरानी विरासत पर आधारित है, जिसे अब दुनिया ने भी स्वीकार कर लिया है। 7वीं कक्षा में एनसीआरटी की किताबें पढ़ने वाले छात्र अब ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का पाठ पढ़ेंगे। वसुधैव कुटुंबकम, जिसका अर्थ ‘विश्व एक परिवार’ है। वसुधैव कुटुंबकम की सोच अब सिर्फ बड़े-बड़े मंचों और नेताओं के भाषणों का हिस्सा नहीं होगी। ये स्कूली छात्रों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगी। इसके जरिए वे न सिर्फ अपने देश की धरोहर, सोच और प्राचीन परंपराओं को जान पाएंगे, बल्कि इसे आगे बढ़ाने में अहम भूमिका भी निभाएंगे।
