CBSE science exam scoring tips: 10वीं कक्षा की परीक्षा शुरू होने में बहुत समय नहीं बचा है। छात्रों में अपने पहले बोर्ड परीक्षा के अनुभव को लेकर मिलीजुली भावनाएं हैं। थोड़ा उत्साह है, थोड़ा डर और थोड़ी घबराहट है। 10वीं के जो स्टूडेंट्स साइंस के पेपर में 90 से ऊपर नंबर लाने का टार्गेट लेकर चल रहे हैं, वे सिलेबस को पूरी गंभीरता से रिवाइज कर रहे हैं, न्यूमेरिकल्स की प्रैक्टिस कर रहे हैं, और डेफिनिशन याद कर रहे हैं। हालांकि, हर साल ये प्रक्रिया फॉलो करने वाले बहुत से छात्र अपना लक्ष्य पाने से चूक जाते हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के सीनियर टीचर्स और इवैल्यूएटर्स के अनुसार, अक्सर दिक्कत तैयारी में नहीं, बल्कि पेपर को कैसे अटेम्प्ट किया जाता है, उसमें होती है।
