Get App

Mokshda Ekadashi 2025: भद्रा और पंचक के बीच इस दिन किया जाएगा मोक्षदा एकादशी का व्रत, जानें तारीख और पूजा विधि

Mokshda Ekadashi 2025: मोक्षदा एकादशी का व्रत हर साल मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है। इस साल मोक्षदा एकादशी के दिन भद्रा काल और पंचक का खतरनाक संयोग बन रहा है। आइए जानें व्रत की तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 10:42 AM
Mokshda Ekadashi 2025: भद्रा और पंचक के बीच इस दिन किया जाएगा मोक्षदा एकादशी का व्रत, जानें तारीख और पूजा विधि
मोक्षदा एकादशी का व्रत हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है।

Mokshda Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में पूरे साल में 24 एकादशी तिथियां आती हैं। यानी प्रत्येक हिंदू माह में दो बार, एक बार कृष्ण पक्ष में और एक बार शुक्ल पक्ष में। सभी एकादशी तिथियों का अपना महत्व है। मार्गशीर्ष माह में भी दो एकादशी आती है, एक उत्पन्ना एकादशी बीत चुकी है और अब मोक्षदा एकादशी आने वाली है। मोक्षदा एकादशी का व्रत हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा से मोक्ष की प्राप्ति होती है और मृत्यु के बाद वैकुंठ में स्थान मिलता है। पंचांग के अनुसार, इस साल इस व्रत के दिन भद्रा और पंचक का दुर्लभ लेकिन खतरनाक योग बन रहा है। आइए जानें मोक्षदा एकादशी की तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, पंचक और भद्रा का समय।

मोक्षदा एकादशी तारीख

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 30 नवंबर रविवार को रात 9:29 बजे शुरू होगी और 1 दिसंबर, सोमवार को शाम 7:01 बजे तक मान्य रहेगी। उदया तिथि को देखते हुए मोक्षदा एकादशी का व्रत 1 दिसंबर सोमवार को रखा जाएगा।

मोक्षदा एकादशी मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त : सुबह 05:08 बजे से सुबह 06:02 बजे तक
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें