Gallard Steel IPO: मध्य प्रदेश बेस्ड रेलवे के बोगी असेंबली कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Gallard Steel का IPO बुधवार, 19 नवंबर को खुला। इस आईपीओ को पहले ही दिन निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। ₹37.5 करोड़ का यह IPO 5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पहले दिन का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
पहले दिन निवेशकों ने 90.18 लाख शेयरों के लिए बोलियां लगाईं, जो पेशकश के लिए रखे गए 17.91 लाख शेयरों के मुकाबले 5.04 गुना अधिक है। रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) ने अपने लिए रिजर्व कोटे को 7.00 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने अपने कोटे को 6.59 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया। हालांकि, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने अभी तक इस ऑफर में कोई बोली नहीं लगाई है।
प्राइस बैंड: ₹142-₹150 प्रति शेयर
महत्वपूर्ण डेट्स: यह आईपीओ 19 से 21 नवंबर तक खुला रहेगा।
IPO साइज: ₹37.5 करोड़, यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है।
बता दें कि IPO खुलने से एक दिन पहले, 18 नवंबर को Gallard Steel ने SageOne, Cognizant Capital, Vikasa India, और Minerva Ventures Fund सहित चार एंकर निवेशकों को ₹150 के ऊपरी प्राइस बैंड पर 7.09 लाख शेयर जारी करके ₹10.63 करोड़ पहले ही जुटा लिए हैं।
जुटाई गई पूंजी का कैसे होगा उपयोग?
Gallard Steel अपने IPO से प्राप्त ₹20.7 करोड़ का उपयोग अपनी मौजूदा विनिर्माण यूनिट के विस्तार और एक नए ऑफिस के निर्माण पर खर्च करेगी। ₹7.2 करोड़ का उपयोग SIDBI और यस बैंक से लिए गए अपने ऋण के पुनर्भुगतान के लिए किया जाएगा। शेष धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Gallard Steel मध्य प्रदेश के पीथमपुर में अपनी विनिर्माण यूनिट के माध्यम से लौह ढलाई का व्यवसाय करती है, जिसकी वर्तमान क्षमता 2,400 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।IPO से प्राप्त राशि का उपयोग नई मशीनरी खरीदकर विस्तार के बाद, ढलाई की क्षमता 6,100 MT प्रति वर्ष तक बढ़ जाएगी। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Sleeploop India भी इसी औद्योगिक क्षेत्र में एक मशीनिंग डिवीजन संचालित करती है, जिसकी स्थापित क्षमता प्रति वर्ष 7,500 यूनिट्स की है।
GMP में आया जबरदस्त उछाल!
Gallard Steel IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज बढ़कर ₹40 पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि Gallard Steel के शेयर, इश्यू प्राइस से ₹40 अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। इस बढ़ते हुए GMP के आधार पर Gallard Steel के शेयर ₹190 (₹150 + ₹40) पर लिस्ट हो सकते हैं, जो निवेशकों के लिए 27% का शानदार प्रीमियम दिखा रहा है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।