Capillary Technologies IPO Allotment: AI बेस्ड क्लाउड-नेटिव SaaS सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी Capillary Technologies के IPO के शेयरों का अलॉटमेंट आज, 19 नवंबर को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। ₹877.5 करोड़ के इस IPO को 14 से 18 नवंबर के बीच चली तीन बोली के दौरान निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और यह अपने ऑफर साइज से करीब 53 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था। इस IPO में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) ने सबसे अधिक रुचि दिखाई थी और उनका रिजर्व हिस्सा 57 गुना से अधिक बुक हुआ। रिटेल हिस्सा भी करीब 16 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
इस IPO का प्राइस बैंड ₹549 से ₹577 प्रति शेयर था। कंपनी ने 13 नवंबर को 21 एंकर निवेशकों से करीब ₹394 करोड़ जुटाए थे। Capillary Technologies ने ₹877.5 करोड़ जुटाने के लिए यह IPO लॉन्च किया था, जिसमें ₹345 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर तथा निवेशक Trudy Holdings द्वारा ₹532.5 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल था।
कैसे चेक करें IPO अलॉटमेंट स्टेटस?
अलॉटमेंट स्टेटस की घोषणा होने के बाद, आप इन तीन प्लेटफॉर्म पर अपना स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं:
1. रजिस्ट्रार MUFG Intime India (Link Intime) पर
2. NSE वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने का प्रोसेस
3. BSE वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने के चरण
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
इन्वेस्टोरगेन के अनुसार लिस्टिंग से पहले Capillary Technologies के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इश्यू प्राइस से 10.57 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है। IPO वॉच के अनुसार यह 10.91 प्रतिशत था। यानी की लेटेस्ट GMP के आधार पर इस आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग पर बढ़िया मुनाफा मिल सकता है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।