Excelsoft Tech IPO: खुलने के कुछ ही घंटों में हुआ 84% सब्सक्राइब, रिटेल और NII कोटा फुल; जानिए कितना चल रहा है लेटेस्ट GMP?

Excelsoft Tech IPO: इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 प्रति शेयर है। इसके लिए 19 से 21 नवंबर के बीच बोली लगाई जा सकती है। पहले ही दिन रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा पूरी तरह से बुक हो चुका है

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी ने सार्वजनिक बोली शुरू होने से पहले 18 नवंबर को एंकर निवेशकों से ₹150 करोड़ जुटा लिए थे

Excelsoft Tech IPO: लर्निंग और असेसमेंट मार्केट पर केंद्रित SaaS कंपनी Excelsoft Technologies के ₹500 करोड़ के IPO को पहले दिन ही निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है। बोली लगाने के पहले दिन दोपहर 1:40 बजे तक यह इश्यू कुल 84 प्रतिशत सब्सक्राइब हो गया, जिसमें रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों दोनों का हिस्सा पूरी तरह से बुक हो चुका है। NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी द्वारा ऑफर किए गए 3.07 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.57 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।

किस श्रेणी में कितना सब्सक्रिप्शन?

रिटेल निवेशक (RII): 1.17 गुना

गैर-संस्थागत निवेशक (NII): 1.18 गुना


कुल सब्सक्रिप्शन: 0.84 (84%) गुना

Excelsoft Tech आईपीओ की डिटेल्स

प्राइस बैंड: ₹114 से ₹120 प्रति शेयर

महत्वपूर्ण डेट्स: यह IPO 19 से 21 नवंबर के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है।

इश्यू साइज: ₹500 करोड़

अलॉटमेंट: 24 नवंबर

लिस्टिंग: 26 नवंबर को NSE और BSE पर

एंकर निवेशक: कंपनी ने सार्वजनिक बोली शुरू होने से पहले 18 नवंबर को एंकर निवेशकों से ₹150 करोड़ जुटा लिए थे।

क्या करती है कंपनी और कैसे करेगी फंड का उपयोग

दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ Excelsoft दुनिया भर के उद्यम ग्राहकों के साथ लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से विभिन्न लर्निंग और असेसमेंट सेगमेंट में टेक्नोलॉजी बेस्ड सॉल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग इन उद्देश्यों के लिए करेगी:

₹61.76 करोड़: मैसूर प्रॉपर्टी में नई बिल्डिंग के निर्माण और भूमि की खरीद के लिए।

₹39.51 करोड़: मैसूर में मौजूदा सुविधा के अपग्रेडेशन और बाहरी विद्युत प्रणालियों के लिए।

₹54.63 करोड़: कंपनी के IT इंफ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेडेशन के लिए।

शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाएगी।

कितना है लेटेस्ट GMP?

ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के अनुसार, Excelsoft Tech के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 10 प्रतिशत से 13 प्रतिशत तक का GMP पर ट्रेड कर रहे हैं। Investorgain ने शेयरों के लिए ₹12 का GMP बताया है, जो इश्यू प्राइस पर 10 प्रतिशत लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। IPO Watch ने GMP 13 प्रतिशत बताया है।शेयरों का अलॉटमेंट 24 नवंबर तक होने की उम्मीद है, और Excelsoft Tech के शेयर 26 नवंबर को NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होंगे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।