Gallard Steel IPO: मध्य प्रदेश बेस्ड रेलवे के बोगी असेंबली कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Gallard Steel का IPO बुधवार, 19 नवंबर को खुला। इस आईपीओ को पहले ही दिन निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। ₹37.5 करोड़ का यह IPO 5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। इसमें रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
