Get App

Excelsoft Tech IPO: खुलने के कुछ ही घंटों में हुआ 84% सब्सक्राइब, रिटेल और NII कोटा फुल; जानिए कितना चल रहा है लेटेस्ट GMP?

Excelsoft Tech IPO: इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹114 से ₹120 प्रति शेयर है। इसके लिए 19 से 21 नवंबर के बीच बोली लगाई जा सकती है। पहले ही दिन रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा पूरी तरह से बुक हो चुका है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 2:32 PM
Excelsoft Tech IPO: खुलने के कुछ ही घंटों में हुआ 84% सब्सक्राइब, रिटेल और NII कोटा फुल; जानिए कितना चल रहा है लेटेस्ट GMP?
कंपनी ने सार्वजनिक बोली शुरू होने से पहले 18 नवंबर को एंकर निवेशकों से ₹150 करोड़ जुटा लिए थे

Excelsoft Tech IPO: लर्निंग और असेसमेंट मार्केट पर केंद्रित SaaS कंपनी Excelsoft Technologies के ₹500 करोड़ के IPO को पहले दिन ही निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है। बोली लगाने के पहले दिन दोपहर 1:40 बजे तक यह इश्यू कुल 84 प्रतिशत सब्सक्राइब हो गया, जिसमें रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों दोनों का हिस्सा पूरी तरह से बुक हो चुका है। NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी द्वारा ऑफर किए गए 3.07 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.57 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।

किस श्रेणी में कितना सब्सक्रिप्शन?

रिटेल निवेशक (RII): 1.17 गुना

गैर-संस्थागत निवेशक (NII): 1.18 गुना

कुल सब्सक्रिप्शन: 0.84 (84%) गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें