Excelsoft Tech IPO: लर्निंग और असेसमेंट मार्केट पर केंद्रित SaaS कंपनी Excelsoft Technologies के ₹500 करोड़ के IPO को पहले दिन ही निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है। बोली लगाने के पहले दिन दोपहर 1:40 बजे तक यह इश्यू कुल 84 प्रतिशत सब्सक्राइब हो गया, जिसमें रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों दोनों का हिस्सा पूरी तरह से बुक हो चुका है। NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी द्वारा ऑफर किए गए 3.07 करोड़ शेयरों के मुकाबले 2.57 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।
