Get App

First Vande Bharat Sleeper: दिसंबर में लॉन्च होगी पहली 'वंदे भारत स्लीपर' ट्रेन, रेल मंत्री बोले- मामूली रेट्रोफिटिंग का हो रहा काम

Vande Bharat Sleeper Train: रेल मंत्री ने कहा, 'पहले रेक के टेस्टिंग के दौरान जो भी मुद्दे सामने आए, हम उन्हें पहली और दूसरी ट्रेनों में ठीक कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'बदलाव प्रकृति में मामूली हैं, लेकिन हम उन्हें प्रमुख मान रहे हैं क्योंकि हम यात्री सुविधा के उच्च मानकों से मेल खाना चाहते हैं'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 10:39 PM
First Vande Bharat Sleeper: दिसंबर में लॉन्च होगी पहली 'वंदे भारत स्लीपर' ट्रेन, रेल मंत्री बोले- मामूली रेट्रोफिटिंग का हो रहा काम
अगले महीने से पटरियों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ते हुए देखने को मिल सकती है

First Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों से बातचीत में इसे लेकर जानकारी दी कि, 'यात्रियों के आराम को बढ़ाने के लिए पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुछ मामूली रेट्रोफिटिंग की जा रही है, और अपग्रेड की गई यह ट्रेन अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले रेक के टेस्टिंग के बाद बोगी और सीटों में छोटे बदलाव सुझाए गए थे, जिन पर अब काम किया जा रहा है। यानी हमें अगले महीने से पटरियों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ते हुए देखने को मिल सकती है।

यात्रियों को बेस्ट सुविधाएं देने पर है फोकस

रेल मंत्री ने कहा, 'पहले रेक के टेस्टिंग के दौरान जो भी मुद्दे सामने आए, हम उन्हें पहली और साथ ही दूसरी ट्रेन में भी ठीक कर रहे हैं।' उन्होंने जोर देकर कहा, 'बदलाव प्रकृति में मामूली हैं, लेकिन हम उन्हें प्रमुख मान रहे हैं क्योंकि हम यात्री सुविधा के उच्च मानकों से मेल खाना चाहते हैं।' रेलमंत्री ने कहा, 'हम शॉर्टकट में विश्वास नहीं करते क्योंकि हमें अगली पीढ़ी के लिए एक अच्छा उत्पाद बनाना है।'

'दिसंबर में लॉन्च होगी पहली ट्रेन'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें