First Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों से बातचीत में इसे लेकर जानकारी दी कि, 'यात्रियों के आराम को बढ़ाने के लिए पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुछ मामूली रेट्रोफिटिंग की जा रही है, और अपग्रेड की गई यह ट्रेन अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले रेक के टेस्टिंग के बाद बोगी और सीटों में छोटे बदलाव सुझाए गए थे, जिन पर अब काम किया जा रहा है। यानी हमें अगले महीने से पटरियों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दौड़ते हुए देखने को मिल सकती है।
