Indian seafood exports: भारतीय सीफूड निर्यातकों के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कुछ स्टॉक्स 11% तक उछल गए। वजह थी एक मीडिया रिपोर्ट, जिसमें दावा किया गया कि चीन ने जापान को उसके सीफूड आयात को निलंबित करने की योजना की सूचना दी है। अगर ऐसा होता है, तो मांग भारत जैसे वैकल्पिक सप्लायर्स की ओर शिफ्ट हो सकती है।
