दिवंगत इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर के 30000 करोड़ रुपये के बिजनेस एंपायर को लेकर लड़ाई हर गुजरते दिन के साथ और भी खराब होती जा रही है। अब संजय कपूर की बहन मंदिरा ने संजय की पत्नी प्रिया सचदेव पर निशाना साधा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में मंदिरा ने प्रिया को 'फ्रॉड' कहा है। गाड़ियों के लिए कलपुर्जे बनाने वाली सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (Sona Comstar) के चेयरमैन संजय कपूर 12 जून 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। लंदन में पोलो खेलते समय उनका निधन हो गया।
