राजस्थान के उदयपुर में इन दिनों एक भव्य शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, जो न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह भव्य आयोजन 21 और 22 नवंबर को लेक पिचोला पर स्थित ऐतिहासिक जग मंदिर में संपन्न होगा, जबकि समारोह के अन्य आयोजन सिटी पैलेस के माणक चौक में आयोजित किए जाएंगे। इस शादी में खास बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर इसके मुख्य अतिथि होंगे, जिनका उदयपुर पहुंचना सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर गया है।
