सर्दियों का मौसम शुरू होते ही गर्म कपड़े बाहर निकलने लगते हैं। जैकेट, शॉल, स्वेटर पहन-पहन बोर हो चुकी हैं और कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश चाहती हैं, तो इस बार वूलेन सूट जरूर ट्राई करना चाहिए। इस सीजन में कुछ बड़े कमाल के स्टाइल काफी चलन में हैं। ये पुराने तरीके के सूट से बिलकुल अलग हैं और पूरी तरह से क्लासी लुक देते हैं। इनमें कंफर्ट के साथ स्टाइल का कमाल का मिक्स है। यानी ये सर्दियों के मौसम के हिसाब से हैं, लेकिन ये इतने स्टाइलिश हैं कि इन्हें रोजाना के ऑफिस या हल्की-फल्की गेट टुगेदर में भी पहना जा सकता है।
