आज के टाइम में नई नौकरी मिलना मुश्किल होता जा रहा है। साथ ही लोगों के लिए अपनी मौजूदा नौकरी को बचाए रखना भी चैलेंज बनता जा रहा है। प्राइवेट सेक्टर में जॉब सिक्योरिटी हवा हो चली है। एक IIT ग्रेजुएट और मिड-लेवल IT मैनेजर रह चुके एक व्यक्ति ने Reddit पर 7 महीने से चल रही बेरोजगारी की दास्तान शेयर की है। वह आदमी जो कभी ₹70 लाख सालाना कमा रहा था, आज बेरोजगार बैठा है।
