Get App

कभी कमा रहा था ₹70 लाख सालाना, अब है खाली; खत्म हो रही सेविंग्स, IIT ग्रेजुएट ने शेयर की छंटनी और बेरोजगारी की दास्तान

शख्स के पास न्यू टेक को इंप्लीमेंट करने में कई इंडस्ट्रीज में 18 साल से ज्यादा का अनुभव है। उसका कहना है कि सेविंग्स बहुत तेजी से खत्म हो रही है। परिवार तनाव में है और बेहद दुखी है। व्यक्ति कम सैलरी में भी काम करने को तैयार है लेकिन जॉब के लिए कॉल नहीं आ रहे हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 4:07 PM
कभी कमा रहा था ₹70 लाख सालाना, अब है खाली; खत्म हो रही सेविंग्स, IIT ग्रेजुएट ने शेयर की छंटनी और बेरोजगारी की दास्तान
Reddit पोस्ट के मुताबिक, व्यक्ति एक Nifty50 फर्म में काम करता था।

आज के टाइम में नई नौकरी मिलना मुश्किल होता जा रहा है। साथ ही लोगों के लिए अपनी मौजूदा नौकरी को बचाए रखना भी चैलेंज बनता जा रहा है। प्राइवेट सेक्टर में जॉब सिक्योरिटी हवा हो चली है। एक IIT ग्रेजुएट और मिड-लेवल IT मैनेजर रह चुके एक व्यक्ति ने Reddit पर 7 महीने से चल रही बेरोजगारी की दास्तान शेयर की है। वह आदमी जो कभी ₹70 लाख सालाना कमा रहा था, आज बेरोजगार बैठा है।

Reddit पोस्ट के मुताबिक, व्यक्ति एक Nifty50 फर्म में काम करता था। रीस्ट्रक्चरिंग के दौरान उसे निकाल दिया गया। शख्स के पास न्यू टेक को इंप्लीमेंट करने में कई इंडस्ट्रीज में 18 साल से ज्यादा का अनुभव है। पोस्ट में लिखा है, '7 महीने पहले मैं लगभग 70 लाख रुपये सालाना कमा रहा था, अब जीरो पर वापस आ गया हूं। मेरी सेविंग्स बहुत तेजी से खत्म हो रही है और सिर्फ 2 महीने का रनवे है। मेरा एक परिवार है और हर कोई बहुत तनाव में है और दुखी है। मैंने अभी एक बड़ा घर खरीदा था लेकिन उसे किसी और को किराए पर देना पड़ा क्योंकि मैं अपनी नौकरी के बिना EMI नहीं दे सकता था। घर खरीदने के एक महीने के अंदर, हमारे परिवार की सारी सेविंग्स खत्म हो गईं, और मुझे नौकरी से निकाल दिया गया।'

कम सैलरी पर भी तैयार, लेकिन नहीं आ रहे कॉल

यूजर ने नई नौकरी ढूंढने की अपनी कोशिशों का भी जिक्र Reddit पोस्ट में किया है। लिखा है, 'मैंने लिंक्डइन, नौकरी, रेफरेंस, कंसल्टेंट्स सब ट्राई किए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। यहां तक कि अपने चांस बेहतर करने के लिए प्रीमियम सर्विसेज भी लीं। लेकिन दुख की बात है कि मुझे कोई कॉल भी नहीं आ रही है। पिछले 7 महीनों में मुझे कंसल्टेंट्स से सिर्फ कुछ कॉल आए हैं और सिर्फ 2 इंटरव्यू हुए हैं। इस लेवल पर दोस्त भी नौकरी दिलाने में ज्यादा मदद नहीं कर सकते क्योंकि ऑप्शन कम होते हैं। मैं कम सैलरी में भी काम करने को तैयार हूं, लेकिन मुझे कॉल भी नहीं आ रहे हैं। सब कुछ खत्म हो रहा है और मैं अब निराश हूं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें