Get App

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में फिर क्यों भड़क उठी हिंसा, अब ऐसा क्या हुआ जो फिर सड़कों पर उतरे युवा

Nepal Gen-Z Protest: Gen-Z समूह के बारा जिला संयोजक सम्राट उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर युवाओं से अपील की कि वे “निकलती हुई हत्यारी सरकार” के खिलाफ विरोध करें। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और UML समर्थकों में नाराजगी पैदा हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:07 PM
Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में फिर क्यों भड़क उठी हिंसा, अब ऐसा क्या हुआ जो फिर सड़कों पर उतरे युवा
Nepal Gen-Z Protes: नेपाल में फिर क्यों भड़क उठी हिंसी, अब ऐसा क्या हुआ जो फिर सड़कों पर उतरे युवा (FILE PHOTO)

नेपाल में गुरुवार को फिर से प्रदर्शन भड़क उठे। यह टकराव Gen-Z के युवाओं और पूर्व सत्ताधारी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (UML) के समर्थकों के बीच हुआ। स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने लाठीचार्ज किया और भारत सीमा से लगे बारा जिले के सिमरा में कर्फ्यू लगा दिया।

Gen-Z के प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस ने बुधवार को हुए झगड़े में नामजद लोगों को समय पर गिरफ्तार नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया।

घटना कैसे शुरू हुई?

काठमांडू टाइम्स के अनुसार, हटाए गए प्रधानमंत्री केपी ओली की पार्टी UML ने बुधवार को सिमरा में “यूथ अवेकनिंग कैंपेन” करने की योजना बनाई थी। सोशल मीडिया पर Gen-Z समूहों ने इसके खिलाफ विरोध की अपील की, जिसकी वजह से सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें