Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 20 नवंबर को लगातार दूसरे दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और 283 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे। डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने भी कल 824 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 10:43 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : कोर सेक्टर ग्रोथ 14 महीने के निचले स्तर पर रही है। अक्टूबर में 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ 3.3% से घटकर शून्य प्रतिशत हुई है

Market news : US में AI को लेकर बनी चिंता खत्म नहीं हो रही है। इसे चलते डाओ जोंस ऊपर से 1100 अंक फिसला। नैस्डेक भी 2 फसदी से ज्यादा टूटा। कल NVIDIA हाई से 8 परसेंट लुढ़का। खराब job डेटा ने भी दबाव बनाया था। एशियाई बाजारों भी आज भारी गिरावट के साथ खुले। हालांकि डाओ फ्यूचर्स में करीब 200 प्वाइंट की तेजी है। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

AWL Agri और MFSL में आज बड़ी ब्लॉक डील

अदानी ग्रुप, अदानी विल्मर एग्री से पूरी तरह से बाहर होगा , Adani Commodities LLP ने AWL में बाकी बची 7 परसेंट हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लॉक डील लॉन्च की है। करीब 2500 करोड़ रुपए के हो सकते हैं बड़े सौदे, 275 रुपए फ्लोर प्राइस संभव है। उधर, Max Financial Services में 250 करोड़ रुपए के ब्लॉक डील हुए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें