Market today : मज़बूत होते मोमेंटम से मिल रहा संकेत, निफ्टी जल्द ही छू सकता है 26277 का रिकॉर्ड हाई

Stock market : मज़बूत होते मोमेंटम को देखते हुए,एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि Nifty 50 जल्द ही 26,277 के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लेगा, लेकिन इसके लिए 26,100 का सपोर्ट मिलना जरूरी। इसके आगे निफ्टी के लिए 26,500 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस होगा। जबकि, इसके लिए सबसे पक्का सपोर्ट 25,800 पर है

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
Share Market News: निफ्टी 50 ने डेली चार्ट्स पर अपने पिछले क्लोजिंग हाई के ऊपर अपर और लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया है। ये वोलैटिलिटी के बावजूद अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है

Market Trade setup : कल निफ्टी 50 ने ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दिया। इसने न सिर्फ़ 26,100 के डबल-टॉप रेजिस्टेंस को पार कर लिया, बल्कि रिकॉर्ड हाई ज़ोन के भी करीब पहुंच गया। 20 नवंबर को कमज़ोर मार्केट ब्रेथ के बावजूद निफ्टी 0.50 फीसदी से ज़्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। मज़बूत होते मोमेंटम को देखते हुए,एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि Nifty 50 जल्द ही 26,277 के अपने रिकॉर्ड हाई को छू लेगा, लेकिन इसके लिए 26,100 का सपोर्ट मिलना जरूरी। इसके आगे निफ्टी के लिए 26,500 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस होगा। जबकि, इसके लिए सबसे पक्का सपोर्ट 25,800 पर है।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 26,097, 26,054 और 25,984


पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 26,237, 26,281 और 26,351

निफ्टी 50 ने डेली चार्ट्स पर अपने पिछले क्लोजिंग हाई के ऊपर अपर और लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया है। ये वोलैटिलिटी के बावजूद अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है। इंडेक्स भी गिरते रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के ऊपर बंद हुआ, जिसमें अहम मूविंग एवरेज ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहे थे। 67.66 पर RSI और स्टोकेस्टिक RSI ने अपने बुलिश क्रॉसओवर बनाए रखे, जबकि MACD ने हिस्टोग्राम में और मजबूती के साथ अपना पॉजिटिव क्रॉसओवर बनाए रखा। यह सब मजबूत होते मोमेंटम और मौजूदा बुलिश ट्रेंड के जारी रहने का संकेत है।

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 59,425, 59,499 और 59,619

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 59,184, 59,110 और 58,989

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 59,455, 60,875

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 58,901, 58,568

बैंक निफ्टी कल अनचार्टेड टेरीटरी में रहा और 59,440 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। अंत में यह 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली टाइमफ्रेम पर अपर और लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाई और पिछले दिन के हाई से ऊपर बंद हुआ, जो वोलैटिलिटी के बावजूद तेजी जारी रहने का संकेत देता है। RSI 74 पर चढ़ गया और MACD ने हिस्टोग्राम में और बढ़ोतरी के साथ अपना पॉजिटिव क्रॉसओवर बनाए रखा। यह सब बैंकिंग स्पेस में मजबूत बुलिश मोमेंटम दिखाता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।