Top Trading Ideas: खराब ग्लोबल संकेतों से दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा। निफ्टी 70 प्वॉइंट गिरकर 26150 के नीचे आया। बैंक निफ्टी भी करीब 300 प्वॉइंट फिसला। मिड और स्मॉलकैप में भी गिरावट आई। उधर INDIA VIX करीब 9 परसेंट चढ़कर 13 के पार निकला। आज ऑटो शेयरों में ज्यादा रौनक देखने को मिला। इंडेक्स करीब आधा परसेंट मजबूत आया। साथ ही चुनिंदा FMCG और फार्मा शेयरों में भी खरीदारी रही, लेकिन रियल्टी, IT और PSU बैंकों में कमजोरी रही। फंड जुटाने की खबर से इंडसइंड बैंक चला। शेयर करीब 2 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ।
