Get App

Metal Stocks: हिंडाल्को के शेयर टूटे, मेटल इंडेक्स 1.5% गिरा, नोवेलिस के न्यूयार्क प्लांट में फिर आग

Metal Stocks : नोवेलिस के न्यूयार्क प्लांट में फिर आग की घटना से हिंडाल्को में फिर गिरावट आई है। ये शेयर आज करीब 2 फीसदी गिरकर निफ्टी का टॉप लूजरों में शामिल है। साथ ही दूसरे मेटल शेयरों की चमक भी फीकी पड़ी है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स करीब एक फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 1:46 PM
Metal Stocks: हिंडाल्को के शेयर टूटे, मेटल इंडेक्स 1.5% गिरा, नोवेलिस के न्यूयार्क प्लांट में फिर आग
Hindalco share price : बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स में हिंडाल्को टॉप लूज़र बन गया है। यह 2 फीसदी से ज़्यादा गिरकर 783.45 रुपये पर आ गया है

Hindalco share price: सरकार ने कुछ खास स्टील और स्टेनलेस-स्टील ग्रेड के लिए ज़रूरी क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर पर छूट बढ़ा दी है। इसके बाद शुक्रवार को निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.4 परसेंट गिर गया। इस कदम से देश में और ज़्यादा इंपोर्ट हो सकता है और घरेलू कीमतों पर दबाव पड़ सकता है। अडानी एंटरप्राइजेज को छोड़कर, इंडेक्स के सभी शेयर शुरुआती डील में नीचे ट्रेड कर रहे थे, जिसमें हिंडाल्को सबसे ज़्यादा नुकसान में रहा।

हिंडाल्को बना टॉप लूज़र

बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स में हिंडाल्को टॉप लूज़र बन गया है। यह 2 फीसदी से ज़्यादा गिरकर 783.45 रुपये पर आ गया है। 21 नवंबर को न्यूयॉर्क के ओस्वेगो में इसके नोवेलिस एल्युमिनियम प्लांट में आग लगने की वजह से यह गिरावट आई है। नोवेलिस हिंडाल्को के रेवेन्यू में लगभग 60 फीसदीका योगदान देता है। इसके पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में भी आग लगने की एक घटना के कारण कंपनी पर $21 मिलियन का चार्ज लगा चुका है। कंपनी की ओस्वेगो फैसिलिटी, फोर्ड की F-150 ट्रक लाइन के लिए एल्युमिनियम सप्लाई करती है।

दूसरे मेटल शेयर भी टूटे

दूसरे बड़े मेटल स्टॉक्स में, टाटा स्टील 1.3 परसेंट गिरकर Rs 170.15 पर आ गया है। जबकि JSW स्टील 1.2 परसेंट गिरकर Rs 1,155.70 पर दिख रहा है। हिंडाल्को के बाद ये दोनों स्टॉक्स निफ्टी के टॉप 3 लूज़र्स में शामिल हैं।

मेटल शेयरों पर ICICI सिक्योरिटीज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें