Get App

Delhi Pollution: दिल्ली में दमघोंटू प्रदूषण का कहर! BCCI ने अंडर-23 ODI टूर्नामेंट को राजधानी से मुंबई में किया शिफ्ट

Delhi Pollution: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने दिल्ली में बढ़ते खतरनाक प्रदूषण की वजह से पुरुषों के अंडर-23 ODI टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज को राजधानी से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। BCCI ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक मैच होस्ट करने के लिए तैयार रहने को कहा है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 12:26 PM
Delhi Pollution: दिल्ली में दमघोंटू प्रदूषण का कहर! BCCI ने अंडर-23 ODI टूर्नामेंट को राजधानी से मुंबई में किया शिफ्ट
Delhi Pollution: BCCI ने दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन लेवल का जायजा लेने के बाद बड़ा फैसला लिया है

Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दमघोंटू प्रदूषण का असर अब क्रिकेट समेत अन्य खेल प्रतियोगताओं पर भी पड़ने लगा है। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन लेवल का जायजा लिया है। सूत्रों के मुताबिक, खतरनाक प्रदूषण की वजह से सालाना पुरुषों के अंडर-23 ODI टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज को दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, BCCI ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक मैच होस्ट करने के लिए तैयार रहने को कहा है।

'इंडियन एक्सप्रेस' ने MCA के एक सोर्स के हवाले से बताया, "हमें आज BCCI से कॉल आया। इसमें बताया गया कि राजधानी में ज्यादा एयर पॉल्यूशन की वजह से MCA को अंडर-23 वन-डे नॉकआउट मैच दिए गए हैं। ऐसे हालात में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता।" टूर्नामेंट का आखिरी लीग-स्टेज मैच शुक्रवार, 21 नवंबर को वडोदरा में खेला जाएगा। नॉकआउट स्टेज में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। आने वाले मैचों का शेड्यूल आने वाले दिनों में बताया जाएगा।

BCCI ने पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट दिल्ली से कोलकाता शिफ्ट कर दिया था, क्योंकि पीक पॉल्यूशन सीजन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में मैच कराने की आलोचना हुई थी। इस रीअलॉटमेंट के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट अक्टूबर में नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इससे पहले 2017 में भारत ने दिसंबर के पहले हफ्ते में श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट खेला था। टेस्ट के दौरान AQI 316 से बढ़कर 390 हो गया, जिससे कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मैदान पर मास्क पहनना पड़ा।

टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका के पेसर लाहिरू गमागे को एक ओवर के बीच में सांस की दिक्कत के कारण खेल जारी रखने में दिक्कत हुई। इससे 17 मिनट तक खेल रोकना पड़ा। टेस्ट में एक समय ऐसा भी आया जब श्रीलंका के ड्रेसिंग रूम में ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे जा रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें