Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दमघोंटू प्रदूषण का असर अब क्रिकेट समेत अन्य खेल प्रतियोगताओं पर भी पड़ने लगा है। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन लेवल का जायजा लिया है। सूत्रों के मुताबिक, खतरनाक प्रदूषण की वजह से सालाना पुरुषों के अंडर-23 ODI टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज को दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, BCCI ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक मैच होस्ट करने के लिए तैयार रहने को कहा है।
