Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को एक बार फिर गिरावट देखी गई। इसके साथ ही बाजार में पिछले दो दिनों से जारी तेजी सिलसिला टूट गया। कमजोर ग्लोबल संकेतों और बढ़ती अनिश्चितताओं के चलते शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार से ही गिरावट हावी रही। यह गिरावट ऐसे समय आई है जब एक दिन पहले ही बाजार ने अपने एक साल का उच्चतम स्तर छुआ था।
