Get App

Gold Price: MCX पर ₹1181 लुढ़का सोना, वैश्विक बाजार में भी गिरावट; क्या हैं कारण

Gold Price: रेट कट की उम्मीदों में बदलाव और डॉलर के मजबूत होने से बुलियन में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जियोपॉलिटिकल डेवलपमेंट्स ओवरऑल सेंटिमेंट पर असर डाल रहे हैं। सोने के साथ-साथ चांदी में भी गिरावट है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 12:54 PM
Gold Price: MCX पर ₹1181 लुढ़का सोना, वैश्विक बाजार में भी गिरावट; क्या हैं कारण
सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने और चांदी की डिमांड में गिरावट आई है।

21 नवंबर को सोने के दाम में गिरावट है। घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजार में भी कीमत नीचे आई है। रॉयटर्स के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.9% गिरकर 4,039.86 डॉलर प्रति औंस रह गई है। दिसंबर में डिलीवरी वाला यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.6% गिरकर 4,035.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। गिरावट के पीछे के कारणों की बात करें तो अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़ों के बाद अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम हो गई है। साथ ही डॉलर में मजबूती है। इससे सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने और चांदी की डिमांड में गिरावट आई है।

अमेरिका में सितंबर में नॉन फार्म पेरोल में 119,000 का इजाफा हुआ है, जबकि अनुमान 50,000 नई नौकरियों का था। इसके चलते फेड की ओर से रेट कट किए जाने की उम्मीदें कम हो गई हैं। बेंचमार्क ब्याज दर में कटौती से बॉन्ड कम आकर्षक हो जाते हैं, जिससे निवेशक सोने जैसे सेफ एसेट में निवेश बढ़ाते हैं।

भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी

21 नवंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का वायदा भाव 1181 रुपये की गिरावट के साथ 121546 रुपये प्रति 10 ग्राम के लो तक गया। दिसंबर में डिलीवरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट का वायदा भाव 3534 रुपये गिरकर 150617 रुपये प्रति किलोग्राम के लो तक गया। वैश्विक स्तर पर स्पॉट सिल्वर का का भाव 2.2% गिरकर 49.48 डॉलर प्रति औंस रह गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें