Crude Oil: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। लगातार तीसरे दिन कीमतों में दबाव बना। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का दाम 1 महीने के नीचे फिसले है। ब्रेंट में $63 के नीचे कारोबार कर रहा जबकि WTI भी $59 के नीचे फिसला है। वहीं MCX पर कच्चे तेल का दाम 5200 के नीचे आया।
