Get App

Commodity call : MCX पर सोने का भाव गिरा, चांदी भी करीब 1% टूटी, जानिए कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई

Gold price : US जॉब्स रिपोर्ट उम्मीद से ज़्यादा अच्छी रहने के बाद सोने की कीमतें गिरीं हैं। जॉब्स रिपोर्ट की मजबूती से यह उम्मीद और पक्की हो गई कि फेडरल रिजर्व दिसंबर की मीटिंग में इंटरेस्ट रेट में कटौती नहीं करेगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 1:46 PM
Commodity call : MCX पर सोने का भाव गिरा, चांदी भी करीब 1% टूटी, जानिए कमोडिटी में आज कहां हो सकती है कमाई
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.1% गिरकर $4,072.87 प्रति औंस पर आ गई है। जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए US गोल्ड फ्यूचर्स 0.3% बढ़कर $4,071.90 प्रति औंस पर दिख रहा है

Gold price today : इंटरनेशनल कीमतों में कमजोरी के बाद शुक्रवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोने की कीमतों में गिरावट आई हैं। इसकी मुख्य वजह US फेडरल रिजर्व द्वारा इंटरेस्ट रेट में कटौती की उम्मीदों में कमी थी। ग्लोबल जियोपॉलिटिकल टेंशन कम होने के संकेतों ने भी इसमें योगदान किया है। चांदी की कीमतों में 1% से ज़्यादा की गिरावट आई है।

फिलहाल MCX पर सोने का भाव ₹285 या 0.23% गिरकर ₹1,22,442 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। MCX पर चांदी का भाव ₹1,718 या 1.11% गिरकर ₹1,52,433 प्रति kg पर दिख रहा है।

US जॉब्स रिपोर्ट उम्मीद से ज़्यादा अच्छी रही। इसके चलते ग्लोबल मार्केट में, सोने की कीमतें गिर गईं। इससे यह उम्मीद और पक्की हो गई कि फेडरल रिजर्व दिसंबर की मीटिंग में इंटरेस्ट रेट में कटौती नहीं करेगा।

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.1% गिरकर $4,072.87 प्रति औंस पर आ गई है। जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए US गोल्ड फ्यूचर्स 0.3% बढ़कर $4,071.90 प्रति औंस पर दिख रहा है। स्पॉट सिल्वर की कीमत 0.5% गिरकर $50.35 प्रति औंस पर नजर आ रही है।

कमोडिटी में कहां होगी कमाई

कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन उनको आज गोल्ड और क्रूड में कमाई के मौके दिख रहे हैं। मनोज कुमार जैन की सलाह है कि गोल्ड दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट में 122350 रुपए के आसपास, 123400 रुपए के लक्ष्य के लिए 121800 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। वहीं, क्रूड दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट में 5200 रुपए के आसपास, 5300 रुपए के लक्ष्य के लिए 5145 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें