Rupee hits all-time low: शुक्रवार 21 नवंबर को भारतीय रुपये में गिरावट जारी रही और यह US डॉलर के मुकाबले 89.48 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया। कमजोर रिस्क सेंटिमेंट और US फेडरल रिजर्व के रेट कट की कम होती उम्मीदों का असर उभरते हुए मार्केट की करेंसी पर पड़ा। रुपये ने 89.48 का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ। 8 मई 2025 के बाद ये रुपये में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट रही।
