Rupee Vs Dollar: शुक्रवार 21 नवंबर को शुरुआती कारोबार में रुपये ने शुरुआती नुकसान कम किया और US डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की मामूली रिकवरी के साथ 88.63 पर ट्रेड कर रहा था। ऐसा विदेशों में कच्चे तेल की कम कीमतों और घरेलू स्टॉक में विदेशी पूंजी के आने से हुआ। हालांकि, फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि मजबूत डॉलर और घरेलू इक्विटी मार्केट से मिले नेगेटिव संकेतों की वजह से लोकल करेंसी पर दबाव बना रहा।
