Get App

Best Investment Strategy: सिप, एकमुश्त निवेश और एसटीपी, इनमें से किस स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल से तैयार हो जाएगा बड़ा फंड?

Best Investment Strategy: सिप उन रिटेल इनवेस्टर्स के लिए बेस्ट स्ट्रेटेजी है, जो एक बार में बड़ा निवेश नहीं कर सकते। यह इनवेस्टर को धीरे-धीरे जैसे हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करने की सुविधा देता है। इससे लंबी अवधि में निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है

Your Money Deskअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 3:04 PM
Best Investment Strategy: सिप, एकमुश्त निवेश और एसटीपी, इनमें से किस स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल से तैयार हो जाएगा बड़ा फंड?
स्टॉक मार्केट में तेजी आने पर एकमुश्त निवेश में तुरंत बेनेफिट मिलता है।

सिप रिटेल इनवेस्टर्स के बीच मजबूत पैठ बना चुका है। सिप के रास्ते आप हर महीने म्यूचुअल फंड की स्कीम में कुछ पैसा निवेश करते हैं। स्कीम का फंड मैनेजर आपका पैसा उन शेयरों में लगता है, जिनमें अच्छे रिटर्न की संभावना दिखती है। दूसरा तरीका म्युचुअल फंड की स्कीम में एकमुश्त निवेश का है। एकमुश्त निवेश से भी लंबी अवधि में बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है।

सिप और एकमुश्त निवेश के बीच फर्क

वेल्दी डॉट इन के को-फाउंडर आदित्य अग्रवाल ने कहा, "अगर आप पर मार्केट में होने वाले शॉर्ट टर्म के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ता और आप 7 साल या ज्यादा समय तक निवेश बनाए रख सकते हैं तो एकमुश्त निवेश (Lump Sum Investment) से आपको शानदार रिटर्न मिल सकता है।" एकमुश्त निवेश और SIP के बीच बड़ा फर्क यह है कि सिप आपको धीरे-धीरे लेकिन नियमित रूप से म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश करने की सुविधा देता है।

मिक्स्ड स्ट्रेटेजी के इस्तेमाल के फायदे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें