सिप रिटेल इनवेस्टर्स के बीच मजबूत पैठ बना चुका है। सिप के रास्ते आप हर महीने म्यूचुअल फंड की स्कीम में कुछ पैसा निवेश करते हैं। स्कीम का फंड मैनेजर आपका पैसा उन शेयरों में लगता है, जिनमें अच्छे रिटर्न की संभावना दिखती है। दूसरा तरीका म्युचुअल फंड की स्कीम में एकमुश्त निवेश का है। एकमुश्त निवेश से भी लंबी अवधि में बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है।
