Get App

Dhurandhar: 'धुरंधर' के लिए 1300 लड़कियों में चुनी गईं सारा अर्जुन, आदित्य धर ने कहा- वो सबसे अलग और हटकर

Dhurandhar: 'धुरंधर' का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से फैंस की एक्साइटेमेंट फिल्म के लिए सातवें आसमान पर पहुंच चुकी हैं। फिल्म को लेकर काफी बज क्रिएट हो गया है। इस बीत आदित्य धर ने फिल्म से जुड़े कुछ राज खोले हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 3:07 PM
Dhurandhar: 'धुरंधर' के लिए 1300 लड़कियों में चुनी गईं सारा अर्जुन, आदित्य धर ने कहा- वो सबसे अलग और हटकर
'धुरंधर' के लिए 1300 लड़कियों में चुनी गई थी लीड एक्ट्रेस

Dhurandhar: साल की मोस्टअवेटेड फिल्म धुरंधर का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इस खास मौके पर निर्देशक आदित्य धर ने दर्शकों को पर्दे के पीछे की मेहनत से रूबरू कराया। फिल्म के पावरहाउस कलाकारों को कास्ट करने में कितना कुछ किया गया है।उन्होंने बताया कि सारा अर्जुन के किरदार के लिए उन्हें कास्ट करना आसान नहीं था। लीड एक्ट्रेस के लिए काफी पसीना बहाया गया है।

धर ने कहा, "मुकेश ने लगभग 1300 ऑडिशन लिए थे तब जाके सारा अर्जुन को कास्ट किया गया। वह वाकई कमाल की थीं, सबसे बेहतरीन है।" ट्रेलर में उनकी फ्रेशनेस और प्रसेंस से पहले से ही फैंस का दिल जीत लिया। लोग यह जानकर बेहद खुश हुए कि कास्टिंग प्रक्रिया में मेहनत की गई है।

आदित्य ने फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को थैंक्यू कहा, जिनकी मेहनत ने पूरी टीम को एक शेप दिया है। उन्होंने कहा, "इस फिल्म में आप जो भी कास्टिंग देख रहे हैं, वह मुकेश छाबड़ा की वजह से है।" उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने इसमें अपनी पूरी मेहनत लगाई है। उनके बिना 'धुरंधर' संभव नहीं होती।

View this post on Instagram

A post shared by Sara Arjun (@saraarjunn)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें