Get App

New Labour Codes: आज से देशभर में लागू हुए नए लेबर कोड्स, जानिए आप पर पड़ेगा क्या असर

New Labour Codes: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है। उन्होंने कहा है कि यह हर वर्कर के सम्मान की मोदी सरकार की गारंटी है। पोस्ट में कहा गया है कि 21 नवंबर (आज) से चार नए लेबर कोड्स देश में लागू हो गए हैं। उन्होंने पोस्ट में इसके फायदों के बारे में भी बताया है। इससे सभी वर्कर्स को समय पर मिनिमम वेजेज की गारंटी होगी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:30 PM
New Labour Codes: आज से देशभर में लागू हुए नए लेबर कोड्स, जानिए आप पर पड़ेगा क्या असर
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री ने नए लेबर कोड्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से वर्कफोर्स के वेल्फेयर के लिए उठाया गया बड़ा कदम बताया है।

सरकार ने देशभर में नए लेबर कोड्स 21 नवंबर, 2025 को लागू कर दिए हैं। इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 21 नवंबर से चार नए लेबर कोड्स लागू कर दिए गए हैं। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया है। सरकार ने नए लेबर कोड्स 2020 में पारित किए थे। लेकिन, इन्हें पांच सालों तक लागू नहीं किया जा सका था।

वर्कर्स को मिनिमम वेज की गारंटी

मंडाविया ने पोस्ट में कहा है कि यह हर वर्कर के सम्मान की मोदी सरकार की गारंटी है। पोस्ट में कहा गया है कि 21 नवंबर (आज से) चार नए लेबर कोड्स देश में लागू हो गए है। उन्होंने पोस्ट में इसके फायदों के बारे में भी बताया है। इससे सभी वर्कर्स को समय पर मिनिमम वेजेज की गारंटी होगी। युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर्स की गारंटी मिलेगी। महिलाओं को एक समान वेतन और सम्मान की गारंटी मिलेगी। इससे 40 करोड़ वर्कर्स को सोशल सिक्योरिटी की गारंटी मिलेगी।

वर्कफोर्स के हित में सरकार का बड़ा कदम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें