Do Deewane seher Mein: ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शन्स ने अपनी आने वाली रोमांटिक ड्रामा "दो दीवाने सहर में" का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। वो भी एकदम अनोखे अंदाज़ में। ये फिल्म एक मॉडर्न लव स्टोरी फिर से सामने लाने का वादा करती है। इसका ऐलान भी बड़ा ही क्रिएटिव है, जिसमें एनीमेशन वाला ट्रीटमेंट, स्टाइलिश कास्ट का खुलासा और जो म्यूजिक है, वो इसे और भी खास बना देता है।
