Get App

Do Deewane seher Mein: ‘दो दीवाने शहर में’ का पोस्टर हुआ रिवील, इस दिन फिल्म देगी दस्तक

Do Deewane seher Mein: ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शन्स ने अपनी आने वाली रोमांटिक ड्रामा का ऐलान कर दिया है। फिल्म के टाइटल का एक वीडियो सामने आया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:20 PM
Do Deewane seher Mein: ‘दो दीवाने शहर में’ का पोस्टर हुआ रिवील, इस दिन फिल्म देगी दस्तक
‘दो दीवाने शहर में’ का पोस्टर हुआ रिवील

Do Deewane seher Mein: ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शन्स ने अपनी आने वाली रोमांटिक ड्रामा "दो दीवाने सहर में" का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। वो भी एकदम अनोखे अंदाज़ में। ये फिल्म एक मॉडर्न लव स्टोरी फिर से सामने लाने का वादा करती है। इसका ऐलान भी बड़ा ही क्रिएटिव है, जिसमें एनीमेशन वाला ट्रीटमेंट, स्टाइलिश कास्ट का खुलासा और जो म्यूजिक है, वो इसे और भी खास बना देता है।

फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। एक्टर अपनी एक्टिंग और शानदार काम से पहले ही फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं। वहीं, मृणाल ठाकुर अपनी एक्टिंग स्किल और खूबसूरती से लोगों का दिल जीतेंगी। ये इस साल की सबसे दिल छू लेने वाली फ्रैश जोड़ होने वाली हैं। वहीं फिल्म का पोस्टर भी सामने आ गया है। पोस्टर में सिद्धांत और मृणाल को अपनी दुनिया में खोया हुआ देखा जा सकता है।

वैलेंटाइन वीक के आसपास, यह फिल्म प्यार के मौसम को एक प्यारी लव स्टोरी के साथ सेलिब्रेट करेगी। कहानी ऐसी है जैसे कोई पारी झप्पी, सादी, दिल को छू लेने वाली और पूरी तरह से सच्ची।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें