फ्रॉड के लिए फर्जी बैंकिंग ऐप्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। फर्जी ऐप बैंक के असली ऐप की तरह दिखते हैं। उनका लोगो और रंग भी असली ऐप जैसे होते हैं। वे चुपके से यूजर के पासवर्ड, ओटीपी और अकाउंट नंबर चुराते हैं। ऐसे फर्जी ऐप्स सर्च रिजल्ट और ऐप स्टोर पर भी दिखते हैं। सवाल है कि इन फर्जी बैंक ऐप्स के जरिए होने वाले स्कैम से बचने का क्या तरीका है?
इंस्टॉल करने से पहले चेक करें
एक्सपर्ट का कहना है कि फर्जी बैंक ऐप से होने वाले फ्रॉड से बचने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप ऐप को इंस्टॉल करने में सावधानी बरती जाए। जब आपको यह भरोसा हो जाए कि आप जिस ऐप को इंस्टॉल करने जा रहे हैं वह असली है तभी उसे इंस्टॉल किया जाए। दूसरा, आपको ऐप पर दिखने वाले बैंक के नाम को बारीकी से पढ़ना होगा। सही बैंक ऐप पर बैंक का पूरा नाम लिखा होता है। उदाहरण के लिए HDFC Bank के सही ऐप पर HDFC Bank Ltd, एसबीआई के रियल ऐप पर State Bank of India लिखा होगा।
फर्जी ऐप नाम में थोड़ा बदलाव कर देते हैं। उदाहरण के लिए HDFC Bank Ltd से Ltd हटाकर उसकी जगह Pro लगा देते हैं। कई बार वे 'सेक्योर मोबाइल बैंकिंग ऐप' या 'ऑनलाइन बैंक सर्विसेज' जैसे नाम का इस्तेमाल करते हैं। इसका मतलब है कि आपको सिर्फ बैंक का आईकॉन देखकर तुरंत इंस्टॉल बटन पर क्लिक नहीं करना है। आपको ऐप इंस्टॉल करने से पहले वहां दिखने वाली पूरी जानकारी पढ़नी चाहिए। खासकर पब्लिशर के नाम को ध्यान से देखना होगा। रियल बैंक ऐप में पब्लिशर के नाम में किसी तरह का बदलाव नहीं दिखेगा।
डाउनलोड की संख्या और रिव्यू को देखें
बैंक के सही ऐप कई सालों से ऐप स्टोर पर होते हैं। इसलिए उन्हें लाखों बार डाउनलोड किया गया होता है। साथ ही उनके बड़ी संख्या में रिव्यू दिखते हैं। इसके मुकाबले फर्जी ऐप के डाउनलोड की संख्या काफी कम होती है। यह सैकड़ा या हजारों में हो सकती है। रिव्यू भी आपको भरोसेमंद नहीं लगेगा। उनकी अंग्रेजी में भी मिस्टेक होगी। अगर आपको ये चीजें दिखती हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।
लिंक से डाउनलोड नहीं करें ऐप
बैंक यूजर्स को कभी फॉरवर्ड किए गए लिंक से ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता है। बैंक सीधे इंस्टॉल करने के लिए एपीके फाइल भी नहीं भेजते हैं। बैंकों के ऑफिशियल ऐप गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर पर लिस्टेड होते हैं। अगर आपको 'डाउनलोड दिस स्पेशल वर्जन, फास्टर ऐप या ब्लॉक्ड ऑन प्ले स्टोर' जैसा लिंक दिखता है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है।