PhysicsWallah Shares: एडटेक सेक्टर की कंपनी फिजिक्सवाला के शेयरों में शुक्रवार 21 नवंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। हालांकि शुरुआती कारोबार में शेयर तेजी के साथ खुला था और 5% से ज्यादा चढ़कर ₹149.59 तक पहुंच गया। लेकिन बाद में इसने अपनी पूरी तेजी खो दी और शेयर का भाव 1% से ज्यादा गिरकर 140.21 रुपये पर आ गया। इस उतार-चढ़ाव के बीच कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹40,490 करोड़ के आसपास बना हुआ है।
