Get App

PhysicsWallah के शेयर तीसरे दिन भी धड़ाम, क्या यह है खरीदारी का मौका? जानें कहां लगाएं स्टॉप-लॉस

PhysicsWallah Shares: एडटेक सेक्टर की कंपनी फिजिक्सवाला के शेयरों में शुक्रवार 21 नवंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। हालांकि शुरुआती कारोबार में शेयर तेजी के साथ खुला था और 5% से ज्यादा चढ़कर ₹149.59 तक पहुंच गया। लेकिन बाद में इसने अपनी पूरी तेजी खो दी और शेयर का भाव 1% से ज्यादा गिरकर 140.21 रुपये पर आ गया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 1:19 PM
PhysicsWallah के शेयर तीसरे दिन भी धड़ाम, क्या यह है खरीदारी का मौका? जानें कहां लगाएं स्टॉप-लॉस
PhysicsWallah Shares: फिजिक्सवाला के शेयरों को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स की राय मिलीजुली है

PhysicsWallah Shares: एडटेक सेक्टर की कंपनी फिजिक्सवाला के शेयरों में शुक्रवार 21 नवंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। हालांकि शुरुआती कारोबार में शेयर तेजी के साथ खुला था और 5% से ज्यादा चढ़कर ₹149.59 तक पहुंच गया। लेकिन बाद में इसने अपनी पूरी तेजी खो दी और शेयर का भाव 1% से ज्यादा गिरकर 140.21 रुपये पर आ गया। इस उतार-चढ़ाव के बीच कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹40,490 करोड़ के आसपास बना हुआ है।

PhysicsWallah के शेयर 18 नवंबर को 33% प्रीमियम के साथ 145 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद भी शेयर में तेजी जारी रही और यह पहले दिन यह 156.49 रुपये के भाव पर बंद हुआ, जो IPO प्राइस से 44% ऊपर था। इसके बाद से शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

PhysicsWallah के शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

फिजिक्सवाला के शेयरों को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स की राय मिलीजुली है। हालांकि अधिकतर एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को सावधानी बतरते की सलाह जरूर दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें