Get App

M&M: इनवेस्टर डे के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, 1.5% भागा शेयर

Mahindra and Mahindra share price : CLSA ने M&M पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 4,417 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने इस पर ओवरवेट कॉल देते हुए 4,407 रुपए प्रति शेयर टारगेट सेट किया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 1:30 PM
M&M: इनवेस्टर डे के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, 1.5% भागा शेयर
M&M share price : CLSA का कहना है कि कंपनी को SUVs, ट्रैक्टर और LCVs मार्केट शेयर बरकरार रहने का भरोसा है। कंपनी को नए लॉन्च के जरिए मार्केट बढ़ाने की संभावना दिख रही है

M&M share price : M&M इन्वेस्टर डे के बाद इस शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश दिख रहें है। इसके चलते आज इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 56.30 रुपए यानी 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 3775 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। आज का इसका दिन का हाई 3,776 रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 2.04 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 4.17 फीसदी और 1 साल में 28.50 फीसदी की तेजी आई है। ब्रोकरेज के मुताबिक आगे शेयर में तेजी के लिए अहम ट्रिगर क्या हैं, आइये इस पर डालते हैं एक नजर।

M&M: इन्वेस्टर डे की बड़ी बातें

इन्वेस्टर डे में M&M मैनेजमेंट में SUV सेगमेंट में मार्केटलीडर बने रहने का भरोसा जताया है। साथ ही FY26–30 में आय ग्रोथ 15–40% रहने की उम्मीद जताई है। कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि ट्रैक्टर और LCVs में मार्केट लीडर बने रहेंगे। नए लॉन्च के जरिए मार्केट बढ़ाने पर फोकस रहेगा। FY26–30 में आर्गेनिक आय CAGR 15–40% रहना संभव है। एक्सपोर्ट मार्केट पर भी कंपनी फोकस बढ़ाएगी। SUVs & LCVs में 8 गुना आय ग्रोथ का लक्ष्य है। वहीं, FY20–30 में फार्म बिजनेस का 3 गुना ग्रोथ लक्ष्य रखा गया है।

M&M पर ब्रोकरेज कॉल

CLSA ने M&M पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 4,417 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टेनली ने इस पर ओवरवेट कॉल देते हुए 4,407 रुपए प्रति शेयर टारगेट सेट किया है। जबकि, नोमुरा ने इसको BUY कॉल देते हुए 4,355 रुपए प्रति शेयर टारगेट दिया है। सिटी ने भी इस पर BUY कॉल देते हुए 4,355 रुपए प्रति शेयर टारगेट दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें