Get App

Delhi Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट के तार पाकिस्तान से जुड़े, जैश के हैंडलर ने बम बनाने वाले वीडियो आरोपी डॉक्टर को भेजे!

Delhi Red Fort Blast: यह रिपोर्ट बताती है कि उसी हैंडलर ने मौलवी इरफान अहमद के जरिए मुजम्मिल से संपर्क किया। इरफान अहमद शोपियां का एक मौलवी है, जिस पर आरोप है कि उसने ही कुछ युवा डॉक्टरों को कट्टर विचारधारा की ओर मोड़ने और तथाकथित “व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल” तैयार करने में अहम भूमिका निभाई

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:06 PM
Delhi Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट के तार पाकिस्तान से जुड़े, जैश के हैंडलर ने बम बनाने वाले वीडियो आरोपी डॉक्टर को भेजे!
Delih Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट के तार पाकिस्तान से जुड़े, जैश के हैंडलर ने बम बनाने वाले वीडियो आरोपी डॉक्टर को भेजे!

दिल्ली के लाल किले के पास हुए घातक कार धमाके की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियां ​​अब पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद के एक हैंडलर पर फोकस कर रही हैं, जिसने कथित तौर पर हमले से कुछ महीनों पहले एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए आरोपी डॉक्टरों को निर्देश दिया। NDTV ने अपनी एक रिपोर्ट हाई लेवल सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि हैंडलर, जिसे "हनजुल्ला" के नाम से जाना जाता है, उसने बम बनाने के ट्यूटोरियल वीडियो डॉ. मुजम्मिल शकील के साथ शेयर किए थे। उमर विस्फोट से जुड़े आतंकी मॉड्यूल के अहम संदिग्धों में से एक था, जिसमें 15 लोग मारे गए थे।

जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि 'हनजुल्ला' किसी नकली नाम से काम कर रहा था और अब वे उसके डिजिटल सुराग का पता लगाने की कोशिशें कर रहे हैं। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर के नौगाम इलाके में “कमांडर हंजुल्ला भाई” नाम के पोस्टर सामने आए, जिससे इस इलाके में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े नेटवर्क के एक्टिव होने का शुरुआती शक पैदा हुआ।

यह रिपोर्ट बताती है कि उसी हैंडलर ने मौलवी इरफान अहमद के जरिए मुजम्मिल से संपर्क किया। इरफान अहमद शोपियां का एक मौलवी है, जिस पर आरोप है कि उसने ही कुछ युवा डॉक्टरों को कट्टर विचारधारा की ओर मोड़ने और तथाकथित “व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल” तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।

रिपोर्ट के अनुसार, मुजम्मिल पहले फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर था, लेकिन बाद में उसका मेडिकल लाइसेंस रद्द कर दिया गया। इसके बाद उसने अपने जैसे सोच रखने वाले कुछ और डॉक्टरों- मुजफ्फर अहमद, अदील अहमद राथर और शाहीन सईद, को भी अपने साथ जोड़ लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें