Get App

Max Financial Services 2% लुढ़का, ब्लॉक डील में बिके 16 लाख शेयर

Max Financial Services Share Price: ट्रांजेक्शन के तहत बायर और सेलर कौन रहा, इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। सितंबर 2025 तिमाही के लिए मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 96% घटकर ₹4.1 करोड़ रह गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 4:23 PM
Max Financial Services 2% लुढ़का, ब्लॉक डील में बिके 16 लाख शेयर
Stock Market Live Update:रुपए में कमजोरी गहराई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 71 पैसे कमजोर हुआ। रुपए ने 89.48/$ का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ।

शुक्रवार, 21 नवंबर को एक ब्लॉक डील विंडो में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के 16 लाख शेयरों की बिक्री हुई। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 0.46% इक्विटी के बराबर है। शेयर ₹1,681 प्रति शेयर के हिसाब से बेचे गए। इससे ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू ₹268 करोड़ हो गई। एक दिन पहले CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि मैक्स वेंचर्स इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.46% हिस्सेदारी ₹270 करोड़ तक की ब्लॉक डील में बेच सकती है।

ट्रांजेक्शन के तहत बायर और सेलर कौन रहा, इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। सितंबर 2025 तिमाही के आखिर में, मैक्स वेंचर्स के पास कंपनी में 1.62% हिस्सेदारी थी। 21 नवंबर को मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में गिरावट है। BSE पर शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 3 प्रतिशत तक टूटकर 1647 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 1658 रुपये पर सेटल हुआ।

Max Financial Services शेयर एक साल में 41 प्रतिशत मजबूत

कंपनी का मार्केट कैप 57200 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर एक साल में 41 प्रतिशत और 6 महीनों में 18 प्रतिशत मजबूत हुआ है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 2100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। प्रभुदास लीलाधर ने 'बाय' रेटिंग के साथ 1925 रुपये का टारगेट सेट किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें