शुक्रवार, 21 नवंबर को एक ब्लॉक डील विंडो में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के 16 लाख शेयरों की बिक्री हुई। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 0.46% इक्विटी के बराबर है। शेयर ₹1,681 प्रति शेयर के हिसाब से बेचे गए। इससे ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू ₹268 करोड़ हो गई। एक दिन पहले CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि मैक्स वेंचर्स इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.46% हिस्सेदारी ₹270 करोड़ तक की ब्लॉक डील में बेच सकती है।
