Get App

Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में मनिका विश्वकर्मा का सफर खत्म, टॉप-12 से हुईं बाहर

Miss Universe 2025 Finale: इस साल मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। मनिका प्री-कॉम्पिटिशन की स्कोरिंग के आधार पर टॉप 30 में शामिल हुईं। लेकिन दुर्भाग्यवश टॉप-12 में जगह नहीं बना सकीं। इसी के साथ करोड़ों भारतीयों का सपना टूट गया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 9:41 AM
Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में मनिका विश्वकर्मा का सफर खत्म, टॉप-12 से हुईं बाहर
Miss Universe 2025: अगर मनिका विश्वकर्मा जीतने में सफल रहती तो भारत चौथी बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतता

Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स 2025 के कॉम्पिटिशन में मनिका विश्वकर्मा का सफर खत्म हो गया है। राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। मनिका प्री-कॉम्पिटिशन की स्कोरिंग के आधार पर टॉप 30 में शामिल हुईं। लेकिन दुर्भाग्यवश टॉप-12 में जगह नहीं बना पाईं। इसी के साथ करोड़ों भारतीयों का सपना टूट गयाहै। अगर मनिका जीतने में सफल रहती तो भारत चौथी बार मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करता। इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज संधू यह खिताब जीत चुकी हैं।

टॉप 30 में मनिका को देखने के बाद भारत के लोगों ने चौथी बार इतिहास रचे जाने की उम्मीद लगा रखी थी। लेकिन ये उम्मीद अब टूट चुकी है। थाईलैंड में मिस यूनिवर्स 2025 का स्टेज पहले ही पल से इलेक्ट्रिक रहा। इसमें दमदार परफॉर्मेंस, बोल्ड फैशन स्टेटमेंट और हर अपडेट पर दुनिया भर के दर्शक टिके रहे।

मनिका विश्वकर्मा ने टॉप 30 में एक मजबूत और कॉन्फिडेंट वॉक के साथ शुरुआत की, जिसने तुरंत एरिना को रोशन कर दिया। उन्हें गुरुवार रात की सबसे जोरदार चीयरिंग मिली। खासकर स्विमसूट राउंड के दौरान उन्होंने पूरे समय खुद को शांत रखा।

लेकिन एक हैरानी की बात यह हुई कि मनिका टॉप 12 में आगे नहीं बढ़ पाईं। इस अनाउंसमेंट से सपोर्टर्स में थोड़ी निराशा की लहर दौड़ गई। फिर भी वह अपनी खास ग्रेस के साथ चलीं। अपने पीछे भीड़ का प्यार और शुरुआती अच्छे इंप्रेशन छोड़ गईं। जैसे-जैसे पेजेंट अपने सबसे मजबूत फाइनलिस्ट तक पहुंच रहा था लोगों की एनर्जी और भी बढ़ती जा रही थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें