Miss Universe 2025: मिस यूनिवर्स 2025 के कॉम्पिटिशन में मनिका विश्वकर्मा का सफर खत्म हो गया है। राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। मनिका प्री-कॉम्पिटिशन की स्कोरिंग के आधार पर टॉप 30 में शामिल हुईं। लेकिन दुर्भाग्यवश टॉप-12 में जगह नहीं बना पाईं। इसी के साथ करोड़ों भारतीयों का सपना टूट गयाहै। अगर मनिका जीतने में सफल रहती तो भारत चौथी बार मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करता। इससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन, 2000 में लारा दत्ता और 2021 में हरनाज संधू यह खिताब जीत चुकी हैं।
