Groww Q2 Results: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स ने शुक्रवार 21 नवंबर को लिस्टिंग के बाद अपने पहले तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 12% बढ़कर 471.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 420.16 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान 9.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
