Crisis in Karnataka Congress: कर्नाटक कांग्रेस के अंदर की कलह एक बार फिर सामने आ गई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 'नवंबर क्रांति' की खबरों को खारिज करते हुए गुरुवार (20 नवंबर) को इस शब्द को मीडिया की उपज बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी स्थिति शुरुआत से ही मजबूत रही है और भविष्य में भी ऐसी ही बनी रहेगी। कर्नाटक में संभावित नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें चल रही थीं।
