Get App

Stocks to Watch: शुक्रवार 21 नवंबर को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: शुक्रवार 21 नवंबर को शेयर बाजार में 10 स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर होगी। TCS के ₹18,000 करोड़ निवेश से लेकर AWL और Max Financial की ब्लॉक डील तक कई बड़े अपडेट आए हैं। देखें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:12 PM
Stocks to Watch: शुक्रवार 21 नवंबर को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Max Ventures ब्लॉक डील के जरिये Max Financial में अपनी 0.46% हिस्सेदारी बेच सकता है।

Stocks to Watch: शुक्रवार 21 नवंबर को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक फोकस में रहेंगे। इन कंपनियों नई पार्टनरशिप और ब्लॉक डील जैसे अहम बिजनेस अपडेट साझा किए हैं। इससे इनके शेयरों में हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं कि शुक्रवार के कारोबारी सत्र में कौन से 10 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

TCS

TCS ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा सेंटर क्षमताओं को तेजी से बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने बताया कि वह TPG के साथ मिलकर अपनी सब्सिडियरी HyperVault में भारी निवेश करेगी। HyperVault एडवांस AI डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर केंद्रित है। आने वाले कुछ सालों में TCS और TPG मिलकर लगभग ₹18,000 करोड़ का संयुक्त निवेश करेंगे।

Hyundai Motor India

सब समाचार

+ और भी पढ़ें