टीसीएस अपने एआई डेटा सेंटर बिजनेस हायपरवॉल्ट में टीपीजी के साथ मिलकर 2 अरब डॉलर (18,000 करोड़ रुपये) इनवेस्ट करेगी। टीसीएस ने 20 नवंबर को यह ऐलान किया। टीसीएस इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, जबकि टीपीजी दुनिया की दिग्गज अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट फर्म है। यह निवेश अगले कुछ सालों में कई किस्तों में होगा।
