Get App

TCS टीपीजी के साथ मिलकर अपनी डेटा सेंटर सब्सिडियरी हायपरवॉल्ट में करेगी $2 अरब डॉलर का निवेश

TCS ने टीपीजी से 1 अरब डॉलर (8,820 करोड़ रुपये) का इक्विटी इनवेस्टमेंट सेक्योर किया है। हायपरवॉल्ट में टीसीएस और टीपीजी इक्विटी और डेट दोनों तरह से निवेश करेंगी। इस इनवेस्टमेंट से HyperVault के GW-scale AI-ready इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 8:57 PM
TCS टीपीजी के साथ मिलकर अपनी डेटा सेंटर सब्सिडियरी हायपरवॉल्ट में करेगी $2 अरब डॉलर का निवेश
टीपीजी और टीसीएस की हायपरवॉल्ट में हिस्सेदारी क्रमश: 27.5 फीसदी और 49 फीसदी होगी।

टीसीएस अपने एआई डेटा सेंटर बिजनेस हायपरवॉल्ट में टीपीजी के साथ मिलकर 2 अरब डॉलर (18,000 करोड़ रुपये) इनवेस्ट करेगी। टीसीएस ने 20 नवंबर को यह ऐलान किया। टीसीएस इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, जबकि टीपीजी दुनिया की दिग्गज अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट फर्म है। यह निवेश अगले कुछ सालों में कई किस्तों में होगा।

निवेश के लिए इक्विटी और कर्ज दोनों का इस्तेमाल 

TCS ने टीपीजी से 1 अरब डॉलर (8,820 करोड़ रुपये) का इक्विटी इनवेस्टमेंट सेक्योर किया है। हायपरवॉल्ट में टीसीएस और टीपीजी इक्विटी और डेट दोनों तरह से निवेश करेंगी। टीसीएस और टीपीजी के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक, हायपरवॉल्ट में 18,000 करोड़ रुपये तक के निवेश में TPG 8,820 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बाकी का निवेश टीसीएस करेगी। आखिर में हायपरवॉल्ट में दोनों की हिस्सेदारी क्रमश: 27.5 फीसदी और 49 फीसदी होगी।

लंबी अवधि में शेयरहोल्डर्स को मिलेगी अच्छी वैल्यू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें