Get App

Fed rate cuts: फेड रिजर्व ने ब्याज दर घटाई, लेकिन आगे के लिए सख्त संकेत; भारतीय बाजार पर क्या होगा असर?

Fed rate cuts: अमेरिका में फेड ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दर में कटौती की है, लेकिन आगे के लिए सख्त संकेत दिए हैं। अंदरूनी मतभेद, सीमित कटौती की गुंजाइश और ऊंची बॉन्ड यील्ड ने ग्लोबल बाजारों की चिंता बढ़ा दी है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार और FII फ्लो पर भी पड़ सकता है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 12:51 AM
Fed rate cuts: फेड रिजर्व ने ब्याज दर घटाई, लेकिन आगे के लिए सख्त संकेत; भारतीय बाजार पर क्या होगा असर?
फेड रिजर्व ने ऐलान किया कि वह ट्रेजरी सिक्योरिटीज की खरीद फिर से शुरू करेगा।

Fed rate cuts: अमेरिकी केंद्रीय बैंक Federal Reserve ने बुधवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर में कटौती तो की, लेकिन साथ ही यह संकेत भी दिया कि आगे दरें घटाना आसान नहीं होगा। इस फैसले ने साफ कर दिया कि फेड के भीतर इस बात को लेकर गहरा मतभेद है कि प्राथमिकता महंगाई पर काबू हो या रोजगार बाजार को सहारा देना।

क्या रहा फेडरल रिजर्व का फैसला

फेड की नीति निर्धारण समिति Federal Open Market Committee (FOMC) ने ओवरनाइट लेंडिंग रेट में 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती की। इसके बाद ब्याज दर 3.5 प्रतिशत से 3.75 प्रतिशत के दायरे में आ गई। बाजार पहले से इस फैसले की उम्मीद कर रहा था, इसलिए इसे 'हॉकिश कट' कहा गया, यानी कटौती तो हुई लेकिन रुख सख्त बना रहा।

6 साल में पहली बार इतने विरोधी वोट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें