Fed rate cuts: अमेरिकी केंद्रीय बैंक Federal Reserve ने बुधवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर में कटौती तो की, लेकिन साथ ही यह संकेत भी दिया कि आगे दरें घटाना आसान नहीं होगा। इस फैसले ने साफ कर दिया कि फेड के भीतर इस बात को लेकर गहरा मतभेद है कि प्राथमिकता महंगाई पर काबू हो या रोजगार बाजार को सहारा देना।
