Salman Khan Moves Delhi HC: व्यक्तित्व अधिकारों (Personality Rights) की रक्षा की मांग करते हुए बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार ने दिल्ली उच्च न्यायालय (DelhI High Court) का दरवाजा खटखटाया है। ये सुपरस्टार कोई और नहीं सलमान खान हैं। सलमान ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसकी सुनवाई गुरुवार को जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ में होगी। सलमान खान ने ये याचिका उन लोगों और संस्थाओं के खिलाफ दायर की है जो बिना उनकी इजाजत उनके नाम, तस्वीर, आवाज और पहचान से जुड़ी दूसरी चीजों का कमर्शियल इस्तेमाल कर रहे हैं।
