Get App

IMDb Top 10 Indian Stars Of 2025: आईएमडीबी की 2025 के टॉप 10 इंडियन स्टार्स की लिस्ट आई सामने, यंग एक्टर्स के बीच एक सुपरस्टार को मिली जगह

IMDb Top 10 Indian Stars Of 2025: आईएमडीबी की 2025 के टॉप 10 इंडियन स्टार्स की लिस्ट में इस बार नए चेहरों का दबदबा है। इस लिस्ट में केवल एक दिग्गज एक्टर ने अपनी जगह बना पाई है।

Manushri Bajpai
अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 18:01
IMDb Top 10 Indian Stars Of 2025: आईएमडीबी की 2025 के टॉप 10 इंडियन स्टार्स की लिस्ट आई सामने, यंग एक्टर्स के बीच एक सुपरस्टार को मिली जगह

अहान पांडे- रोमांटिक ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैयारा' से मिली शानदार सफलता के बाद अहान पांडे ने नंबर 1 स्थान हासिल किया।

अनीत पड्डा- अहान की कोस्टार अनीत का नाम भी काफी चर्चा में है, जिन्होंने फिल्म 'सैयारा' में अपने अभिनय से नई एक्ट्रेस में दूसरा रैंक हासिल किया है। अहान के साथ उनकी केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया है।

आमिर खान- दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने 'सितारे ज़मीन पर' फिल्म की वजह से इस लिस्ट में तीसरी रैंक हासिल की है। प्रभावशाली स्टोरीज को चुनने के लिए मशहूर आमिर ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के बीच अपनी धाक जमाने की क्षमता साबित कर दी है।

ईशान खट्टर- चौथे नंबर पर ईशान खट्टर का आना उनकी बढ़ती लोकप्रियता को दिखाता है। खट्टर ने 2025 में होमबाउंड से लोगों को खासा इंप्रेस किया है।

लक्ष्य- लक्ष्य ने आईएमडीबी की 2025 की सूची में पांचवां स्थान हासिल किया है। फिल्म 'किल' में उनके अभिनय ने उनके एक्शन ने लोगों को इंप्रेस किया है। लेकिन 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में उनके किरदार को लोगों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है।

रश्मिका मंदाना- रश्मिका मंदाना की पॉपुलैरटी पूरे भारत में लगातार बढ़ रही है। साउथ से बॉलीवुड में एक के बाद एक शानदार फिल्में देने वाली रश्मिका को छठवां रैंक मिला है।

कल्याणी प्रियदर्शन- लोका चैप्टर 1 चंद्र में अपने शानदार अभिनय के दम पर कल्याणी प्रियदर्शन आईएमडीबी की 2025 की सूची में सातवें स्थान पर हैं।

तृप्ति डिमरी- तृप्ति की पॉपुलैटी एनिमल फिल्म के बाद से तेजी से बढ़ी है। 2025 में उन्होंने टॉप सितारों में अपनी जगह पक्की कर ली।

रुक्मिणी वसंत- कांतारा: चैप्टर 1 में रुक्मिणी वसंत के अभिनय ने दर्शकों को उनका मुरीद बना दिया है, जिससे उन्हें नौवां स्थान मिला।

ऋषभ शेट्टी- इस सूची में कांतारा फिल्म के स्टार भी शामिल हैं। लिस्ट में दसवें स्थान पर उनका शामिल होना क्षेत्रीय सिनेमा से परे उनके प्रभाव को दर्शाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें