Get App

TCS acquisition: टाटा ग्रुप की TCS खरीदेगी अमेरिकी AI कंपनी, ₹6292 करोड़ में होगी डील; जानिए पूरी डिटेल

TCS acquisition: टाटा ग्रुप की दिग्गज आईठी कंपनी TCS अमेरिकी AI कंपनी Coastal Cloud को ₹6,292 करोड़ में खरीदेगी। यह ऑल कैश डील TCS को ग्लोबल Salesforce कंसल्टिंग में टॉप 5 में पहुंचाने और AI सर्विसेज को तेज करने की रणनीति का हिस्सा है। जानिए इस डील की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 11:11 PM
TCS acquisition: टाटा ग्रुप की TCS खरीदेगी अमेरिकी AI कंपनी, ₹6292 करोड़ में होगी डील; जानिए पूरी डिटेल
TCS के शेयर बुधवार को 0.73% की गिरावट के साथ 3,185 रुपये पर बंद हुए।

TCS acquisition: टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 10 दिसंबर को ऐलान किया कि वह AI सर्विसेज और एडवाइजरी फर्म Coastal Cloud को खरीदने वाली है। यह डील $700 मिलियन (करीब ₹6,292 करोड़) की ऑल कैश डील होगी और इसके 31 जनवरी 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

TCS ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि Coastal Cloud का एंटरप्राइज वैल्यू अपफ्रंट और डिफर्ड पेमेंट्स को मिलाकर $700 मिलियन तक है। हालांकि इसमें नेट डेट और वर्किंग कैपिटल से जुड़े सामान्य पोस्ट क्लोजिंग एडजस्टमेंट शामिल नहीं हैं। TCS ने बताया कि यह अधिग्रहण अमेरिका में उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी ListEngage MidCo LLC के जरिए किया जाएगा।

Salesforce इकोसिस्टम में मजबूत मौजूदगी

Coastal Cloud Holdings एक Salesforce Summit Partner है और Salesforce Ventures की पोर्टफोलियो कंपनी भी है। यह फर्म Salesforce के कई क्लाउड प्लेटफॉर्म्स पर कंसल्टिंग, इंप्लीमेंटेशन और मैनेज्ड सर्विसेज देती है। इनमें Service Cloud, Sales Cloud, Marketing Cloud, Revenue और CPQ Cloud, Commerce Cloud जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें