TCS acquisition: टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 10 दिसंबर को ऐलान किया कि वह AI सर्विसेज और एडवाइजरी फर्म Coastal Cloud को खरीदने वाली है। यह डील $700 मिलियन (करीब ₹6,292 करोड़) की ऑल कैश डील होगी और इसके 31 जनवरी 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
