Get App

IND vs SA: दूसरे मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर

IND vs SA 2nd T20I Playing 11: न्यू चंडीगढ़ में होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। दिन में अधिकतम तापमान करीब 23°C तक जा सकता है, जबकि रात में तापमान गिरकर लगभग 7°C तक पहुँच सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 10:42 PM
IND vs SA: दूसरे मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर
IND vs SA 2nd T20I Playing 11: दूसरे मैच में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा T20 इंटरनेशनल खेलेगा। ये मुकाबला मुकाबला महाराजा यादविंद्र क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में खेला जाएगा। कटक में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से मात दी है। वहीं दूसरे मुकाबले में सबकी नजर पिच पर होगी। इसके साथ ही भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में अपनी पुरानी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन पारी खेली थी। इस मुकाबले में शुभमन गिल पर नजर होगी। दोनों ही बल्लेबाजों से बेहतरीन पारी खेलने की उम्मीद होगी। आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

शुभमन गिल पर होगी नजर

भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच अपनी विनिंग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। वहीं इस मैच में सबकी नजरें शुभमन गिल पर होंगी। सितंबर में एशिया कप के दौरान टी20 टीम में वापस आने के बाद से शुभमन गिल अपनी लय नहीं पकड़ पा रहे हैं और ये बात चर्चा में बनी हुई है। टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें लगातार टॉप ऑर्डर में मौका दे रहा है, जबकि संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे हुए हैं। इसके बावजूद गिल अभी तक कोई बड़ी या यादगार पारी नहीं खेल पाए हैं, जिसकी वजह से अब उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ गया है।

कप्तान से बेहतरीन पारी खेलने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें