भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा T20 इंटरनेशनल खेलेगा। ये मुकाबला मुकाबला महाराजा यादविंद्र क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में खेला जाएगा। कटक में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से मात दी है। वहीं दूसरे मुकाबले में सबकी नजर पिच पर होगी। इसके साथ ही भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में अपनी पुरानी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन पारी खेली थी। इस मुकाबले में शुभमन गिल पर नजर होगी। दोनों ही बल्लेबाजों से बेहतरीन पारी खेलने की उम्मीद होगी। आइए जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट
