IndiGo Flight Cancellations: संकटग्रस्त इंडिगो भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है। लेकिन राहुल भाटिया के नियंत्रण वाली एयरलाइन इस वक्त सबसे बड़ी क्राइसिस से जुड़ रही है। इस सकंट के बीच, इंडिगो अगले साल लगभग 900 पायलट हायर करने की तैयारी कर रही है। एयरलाइन के ऑपरेशन में एक हफ्ते से बड़ी रुकावट आई है। इससे सैकड़ों फ्लाइट कैंसिल हो गई। इस रुकावट की वजह से हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंस गए। भारत के एविएशन सिस्टम में ऐसा संकट पैदा हो गया जो पहले कभी नहीं हुआ।
