Get App

Elon Musk: आने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा IPO! एलॉन मस्क की संपत्ति हो सकती है दोगुनी

ब्लूमबर्ग वेल्थ इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क के पास टेक्सास स्थित स्टारबेस में संचालित SpaceX का लगभग 42% हिस्सा है। यह अनुमान फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन की फाइलिंग और हाल के फंडिंग राउंड में शेयरों के डाइल्यूशन के आधार पर लगाया गया है। मस्क की मौजूदा SpaceX हिस्सेदारी की कीमत तय करने के लिए इंडेक्स ने दिसंबर 2024 की एक डील का इस्तेमाल किया

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 11:15 PM
Elon Musk: आने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा IPO! एलॉन मस्क की संपत्ति हो सकती है दोगुनी
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स(SpaceX) अब शेयर मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है।

एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स(SpaceX) अब शेयर मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने की तैयारी कर रही है। अगर SpaceX अगले साल 1.5 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर पब्लिक हो जाती है, तो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलॉन मस्क की कुल संपत्ति दोगुनी से भी अधिक बढ़ सकती है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, इस वैल्यूएशन पर मस्क की SpaceX में हिस्सेदारी अकेले ही 625 बिलियन डॉलर से ज्यादा होगी, जबकि फिलहाल इसकी कीमत लगभग 136 बिलियन डॉलर है। इसमें टेस्ला इंक.—जो दुनिया की सबसे मूल्यवान कार कंपनी है और मस्क की अन्य मल्टीबिलियन-डॉलर कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी शामिल नहीं है।

सामने आई ये बड़ी रिपोर्ट

ब्लूमबर्ग वेल्थ इंडेक्स के अनुसार, एलॉन मस्क के पास टेक्सास स्थित स्टारबेस में संचालित SpaceX का लगभग 42% हिस्सा है। यह अनुमान फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन की फाइलिंग और हाल के फंडिंग राउंड में शेयरों के डाइल्यूशन के आधार पर लगाया गया है। मस्क की मौजूदा SpaceX हिस्सेदारी की कीमत तय करने के लिए इंडेक्स ने दिसंबर 2024 की एक डील का इस्तेमाल किया। इस डील में करीब 350 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर 1.25 बिलियन डॉलर के शेयर सेकेंडरी मार्केट में बेचे गए थे। निजी कंपनियों पर लागू होने वाले लिक्विडिटी डिस्काउंट को ध्यान में रखने के बाद मस्क की हिस्सेदारी का मूल्य लगभग 136 बिलियन डॉलर माना गया।

इस साल की शुरुआत में कुछ SpaceX शेयर सेकेंडरी ट्रांजैक्शन में लगभग 400 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर बेचे गए थे, लेकिन उन शेयरों की कुल मात्रा स्पष्ट नहीं होने के कारण इस आंकड़े को कैलकुलेशन में शामिल नहीं किया गया। डेटा प्रोवाइडर पिचबुक के अनुसार, वह बिक्री 50 मिलियन डॉलर से कम की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें