एलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स(SpaceX) अब शेयर मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने की तैयारी कर रही है। अगर SpaceX अगले साल 1.5 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर पब्लिक हो जाती है, तो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलॉन मस्क की कुल संपत्ति दोगुनी से भी अधिक बढ़ सकती है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, इस वैल्यूएशन पर मस्क की SpaceX में हिस्सेदारी अकेले ही 625 बिलियन डॉलर से ज्यादा होगी, जबकि फिलहाल इसकी कीमत लगभग 136 बिलियन डॉलर है। इसमें टेस्ला इंक.—जो दुनिया की सबसे मूल्यवान कार कंपनी है और मस्क की अन्य मल्टीबिलियन-डॉलर कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी शामिल नहीं है।
