Get App

Hrithik Roshan: भले ही मैं इसकी पॉलिटिक्स से सहमत नहीं हूं, लेकिन क्या फिल्म है..., आदित्य धर की धुंरधर के मुरीद हुए ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' देखने के बाद फिल्म की तारीफ की है। लेकिन उन्होंने कुछ चीजों से अपनी असहमती भी जताई है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 9:55 AM
Hrithik Roshan: भले ही मैं इसकी पॉलिटिक्स से सहमत नहीं हूं, लेकिन क्या फिल्म है..., आदित्य धर की धुंरधर के मुरीद हुए ऋतिक रोशन
भले ही मैं इसकी पॉलिटिक्स से सहमत नहीं हूं, लेकिन क्या फिल्म है...,

Hrithik Roshan: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ करने वाले बॉलीवुड सितारों की बढ़ती लिस्ट में अभिनेता ऋतिक रोशन भी शामिल हो गए हैं। ऋतिक ने माना कि फिल्म के राजनीतिक मैसेजो से वह असहमत होने के बावजूद इसकी मजबूत कहानी उन्हें बहुत पसंद आई।

बुधवार को ऋतिक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' देखने के बाद अपनी राय रखी। अभिनेता ने फिल्म की कहानी और सिनेमाई जॉनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इसके राजनीतिक रुख से सहमत नहीं हैं।

ऋतिक ने धुरंधर का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर रीपोस्ट करते हुए लिखा- “मुझे सिनेमा से प्यार है, मुझे वो लोग पसंद हैं जो कहानी के भंवर में उतर जाते हैं और उसे अपने वश में कर लेते हैं, उन्हें तब तक घुमाते-घुमाते हैं जब तक कि उनके दिल की बात पर्दे पर न उतर जाए। धुरंधर इसका एक उदाहरण है। कहानी कहने का तरीका मुझे बहुत पसंद आया। यही तो सिनेमा है,” ।

वॉर 2 के अभिनेता ने आगे कहा, “मैं भले ही इसकी राजनीति से सहमत न होऊं और दुनिया के नागरिक के रूप में हम फिल्म निर्माताओं की जिम्मेदारियों पर बहस करूं। फिर भी, सिनेमा के स्टूडेंट के रूप में इस फिल्म से मुझे जो कुछ सीखने को मिला और जो मुझे बहुत पसंद आया, उसे मैं नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता। शानदार।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें