Spotify Wrapped 2025: स्पॉटिफाई ने अपना 2025 रैप्ड जारी कर दिया है। स्पॉटिफाई ने फाइनली इस साल के टॉप 10 सिंगर, गाने और एलब्म की लिस्ट बता दी है। लगातार सातवें साल, अरिजीत सिंह ने स्पॉटिफाई पर भारत के सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाले कलाकार के रूप में अपना टॉप स्थान बरकरार रखा है।
