Get App

Spotify Wrapped 2025: अरिजीत सिंह लगातार सातवें साल भी इंडिया के टॉप आर्टिस्ट की लिस्ट में नंबर वन

Spotify Wrapped 2025: स्पॉटिफाई ने अपना 2025 रैप्ड रिलीज कर दिया है। स्पॉटिफाई ने फाइनली इस साल के टॉप 10 सिंगर, गाने और एलब्म की लिस्ट बता दी है। आप देखिए।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 3:45 PM
Spotify Wrapped 2025: अरिजीत सिंह लगातार सातवें साल भी इंडिया के टॉप आर्टिस्ट की लिस्ट में नंबर वन
अरिजीत सिंह लगातार सातवें साल भी इंडिया के टॉप आर्टिस्ट की लिस्ट में नंबर वन

Spotify Wrapped 2025: स्पॉटिफाई ने अपना 2025 रैप्ड जारी कर दिया है। स्पॉटिफाई ने फाइनली इस साल के टॉप 10 सिंगर, गाने और एलब्म की लिस्ट बता दी है। लगातार सातवें साल, अरिजीत सिंह ने स्पॉटिफाई पर भारत के सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाले कलाकार के रूप में अपना टॉप स्थान बरकरार रखा है।

लेकिन सिंगर के फैन तब थोड़े निराश हो गए, जब उनका कोई भी गाना साल के टॉप पांच गानों में जगह नहीं बना पाया। इसके बजाय, भारत में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाले गाने का खिताब सचेत-परंपरा के गीत 'दो पत्ती' के 'रांझन' को मिला, जिसने 246 मिलियन स्ट्रीम्स का प्रभावशाली आंकड़ा पार किया है।

रोमांटिंक सॉन्ग अभी भी प्लेलिस्ट पर टॉप हैं। यहां तक ​​कि अरिजीत को भी सचिन-जिगर के साथ उनके फीचर गीत 'अपना बना ले' के लिए चार्ट में जगह मिली, जो आठवें स्थान पर रहा।यह इस बात का सबूत है कि इंडियन प्लैबैक के बादशाह को भी फेम शेयर करनी पड़ती है, खासकर तब जब रोमांटिक गाने स्ट्रीमिंग चार्ट पर हावी होते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें